Home >>Himachal Pradesh

Kangra Loksabha Seat पर आज कौन होगा काबिज, इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें क्या है यहां का राजनीतिक इतिहास

Kangra Loksabha Seat: कांगड़ा लोकसभा सीट एक समय पर कांग्रेस का गढ़ थी, लेकिन बीते कुछ समय से यहां बीजेपी का कब्जा रहा है. आज इस सीट पर कौन काबिज होगा इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. 

Advertisement
Kangra Loksabha Seat पर आज कौन होगा काबिज, इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें क्या है यहां का राजनीतिक इतिहास
Poonam |Updated: Jun 04, 2024, 08:27 AM IST
Share

Kangra Loksabha Seat: हिमाचल में 1 जून को प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन सीटों में कांगड़ा सीट भी शामिल थी. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसा सिर्फ इस साल के चुनाव में ही नहीं है बल्कि हर साल इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला देखा जाता है. एक समय था जब कांगड़ा संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन बीते काफी समय से यहां बीजेपी काबिज है. 

साल 2019 में किसकी हुई जीत 
बता दें, इस सीट पर अभी तक 10 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से लगातार 7 बार बीजेपी का कब्जा रहा है जबकि 3 बार कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं बीते 3 बार के लोकसभा चुनावों में लगातार बीजेपी ने इस संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है. अगर हम बीते यानी साल 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस साल यहां से भारतीय जनता पार्टी के किशन कपूर को जीत हासिल हुई थी. 

क्या रहा साल 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम 
इस चुनाव में किशन कपूर को 7,25,218 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी यानी कांग्रेस उम्‍मीदवार पवन काजल को 2,47,595 वोट हासिल हुए थे. वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी शांता कुमार ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के चंदर कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. इन चुनावों में शांता कुमार को 4,56,163 वोट मिले थे जबकि चंदर कुमार को 2,86,091 वोट मिले थे.

बता दें, इस सीट से भाजपा के राजीव, कांग्रेस से आनंद शर्मा, निर्दलीय अचल सिंह, निर्दलीय केहर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से रेखा रानी, हिमाचल जनता पार्टी से नारायण सिंह डोगरा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से जीवन कुमार, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से भुवनेश कुमार, निर्दलीय एडवोकेट संजय शर्मा और राष्ट्रीय समाज दल से देव राज ने नामांकन भरा है.  

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}