Kangra News(विपन कुमार): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता पर दराट से हमला कर दिया. घटना बैजनाथ के मिनी सचिवालय के बाहर की है, जहां पीड़ित लेख राज अपनी कार में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनका बेटा विनोद कुमार और उसका दोस्त पवन वहां पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के अचानक उन पर हमला कर दिया.
हमले में लेख राज गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से उनकी जान बचाई जा सकी. हमले में उनकी कार को भी नुकसान पहुंचा है. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत पालमपुर अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते हुआ है. दोनों आरोपियों के खिलाफ बैजनाथ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.