Home >>Himachal Pradesh

Kangra News: जिले भर में 8 से 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा

Himachal News: सातवें पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन, जीवन के पहले 1000 दिनों पर विशेष बल और पोषण ट्रैकर संबंधी जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
Kangra News: जिले भर में 8 से 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा
Raj Rani|Updated: Apr 07, 2025, 03:52 PM IST
Share

Kangra News(भूषण शर्मा): जिला कांगडा में पोषण अभियान के तहत सातवां पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगडा स्थित धर्मशाला अशोक कुमार आज नूरपुर के दौरे पर थे. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर दी है. जिला कांगडा के नूरपुर बाल बिकास कार्यालय मे रव्यू मीटिंग के लिए पंहचे जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए कहे. 

उन्होंने कहा कि आदतो मे वदलाव लाना ही पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने बताया कि सातवें पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन, जीवन के पहले 1000 दिनों पर विशेष बल और पोषण ट्रैकर संबंधी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा.

लोगों को कुपोषण व एनीमिया को कम करने और जनजातीय, पारंपरिक व स्थानीय खानपान पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि वह पोषण पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दे. उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी संबंधित विभागों, विशेषकर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष और शिक्षा विभाग में आपसी समन्वय बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान दो वर्ष तक के बच्चों की ग्रोथ और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी. इनमें कुपोषण और अनीमिया के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें त्वरित कदम उठाएंगी. जब कि इस से पूर्व नूरपुर कार्यालय मे विभाग की रव्यू मीटिंग हुई जिसमे चल रही योजनाओ के बारे मे जानकारी हांसिल की गयी व एक साल मे विभाग कार्यलय की क्या प्रोगरेस रही इस बारे मे जांच की गुई.

 

Read More
{}{}