Kullu News(मनीष ठाकुर): 25 जुलाई को जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बिजली महादेव रोपवे विरोध समिति के द्वारा जहां एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन रखा गया है. तो वहीं इसके लिए गांव गांव में जाकर जन जागरण अभियान भी चलाया गया है. कई संगठनों के द्वारा जहां इस प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही गई है. तो वही कुल्लू का बाजार को बंद रखने का अभी आह्वान समिति के द्वारा किया गया है.
ऐसे में देव समाज का प्रमुख जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ भी इस मामले में सामने आया है और उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल ना होने की बात कही है. हालांकि जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ का कहना है कि अगर बिजली महादेव को यह रोपवे मंजूर नहीं होगा. तो इस बारे में कारदार संघ भी सरकार से बात करेगा. लेकिन उससे पहले देवता की भी राय संघ के द्वारा ली जाएगी कि आखिर क्या कारण है कि देवता के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.
जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोतराम ने कहा कि कारदार संघ देव समाज से जुड़ा हुआ है और देवी देवताओं के मुद्दों को सरकार को प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखता है. ऐसे में समिति जो प्रदर्शन करना चाह रही है उसके लिए वह स्वतंत्र है. लेकिन कारदार संघ इस प्रदर्शन में बिल्कुल भी शामिल नहीं होगा.
दोत राम का कहना है कि इससे पहले भी जब रोपवे के विरोध की बात सामने आई थी तो वह भी भरेंन में देवता बिजली महादेव के समक्ष पहुंचे थे. लेकिन उस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देवता की राय जानने से इनकार कर दिया था और वह वापस लौट आए. अब कई लोग कारदार संघ की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं.
लेकिन कारदार संघ देव समाज के साथ है। ऐसे में संघ के द्वारा देवता बिजली महादेव के समक्ष भी पूछ डाली जाएगी और रोपवे में निर्माण को लेकर किस तरह की बातें सामने आ रही है. उस पर भी सभी लोगों से मिलकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद ही बिजली महादेव रोपवे निर्माण को लेकर संघ के द्वारा अपनी अगली प्रतिक्रिया जारी की जाएगी.