Home >>Himachal Pradesh

Janmashtami 2024 Date: कब है कृष्ण जन्माष्टमी? 26 या 27 अगस्त किस दिन पड़ रही जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त

Krishna Janmashtami 2024 Date: इस साल कब पड़ रही है कृष्ण जन्माष्टमी? इस खबर में कृष्ण जन्माष्टमी का सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त.  

Advertisement
Janmashtami 2024 Date: कब है कृष्ण जन्माष्टमी? 26 या 27 अगस्त किस दिन पड़ रही जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 16, 2024, 08:59 PM IST
Share

Krishna Janmashtami 2024 Kab Hai: श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍ट्मी के पावन पर्व को अब कुछ ही दिन रह गए हैं.  जन्‍माष्‍ट्मी भारत सहित पूरी दुनिया के कई ह‍िस्‍सों में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है. हालांकि, इसके डेट को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. ऐसे में इस खबर में जानिए इस साल कब मनाई जाएगी जन्‍माष्‍ट्मी और पूजा का शुभ मुहूर्त. 

जन्‍माष्‍ट्मी को लेकर मथुरा-वृन्दावन में काफी ज्यादा उत्सव देखने को मिलता है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव की तैयार‍ियां भी शुरू हो चुकी हैं. बता दें, मथुरा-वृंदावन में 2 द‍िनों तक श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का उत्‍सव मनाया जाएगा. 

मान्यता है कि हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानि जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन श्रीकृष्ण के बाल रुप की पूजा करने से हर दुख, दोष और घर से दरिद्रता दूर होती है.

बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन घरों में झाकियां सजाई जाती है. लोग भजन-कीर्तन करते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन व्रत कर, बाल गोपाल का भव्य श्रृंगार करते है और रात्रि में 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में कान्हा का जन्म करते हैं. जानकारी के अनुसार, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा. जबकि वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात्रि में मनाई जाएगी. 

 

जानें जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि शुरू- 26 अगस्त 2024, सुबह 03:39
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि समाप्त- 27 अगस्त 2024, सुबह 02:19
कान्हा की पूजा का समय- 27 अगस्त, प्रात: 12.06- प्रात: 12.51
मध्यरात्रि का क्षण प्रात:- 27 अगस्त, 12:28 बजे से  
चंद्रोदय समय- रात 11.41
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ- 26 अगस्त  2024, दोपहर 03:55
रोहिणी नक्षत्र समाप्त- 27 अगस्त  2024, दोपहर 01:38
व्रत पारण समय- 27 अगस्त को दोपहर 03.38 के बाद
रात में पारण का समय- 27 अगस्त को प्रात:12.51 कान्हा की पूजा के बाद
 

 

 

Read More
{}{}