Home >>Himachal Pradesh

कुल्लू में बादल फटने से तबाही: सैंज, गड़सा और बंजार में भारी नुकसान, 3 लोग बहे, कई मकान क्षतिग्रस्त

कुल्लू जिले के सैंज, गड़सा और बंजार में बादल फटने से भारी नुकसान, 3 लोग बहे, 4 मकान क्षतिग्रस्त, नदियां उफान पर; प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की.  

Advertisement
कुल्लू में बादल फटने से तबाही: सैंज, गड़सा और बंजार में भारी नुकसान, 3 लोग बहे, कई मकान क्षतिग्रस्त
Raj Rani|Updated: Jun 25, 2025, 07:13 PM IST
Share

Kullu Cloudburst(मनीष ठाकुर): अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने बताया कि जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि  तीन स्थानों पर बादल फटने की पुष्टि हुई है, जिनमें जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्त्रो गैलरी (मनाली) और होरनगढ़ (बंजार) क्षेत्र शामिल हैं. 

सैंज घाटी में मझान नाला, जो जीवा ट्रेंच वीयर से लगभग 1 किलोमीटर नीचे है, में बादल फटने की घटना हुई. इसी प्रकार गडसा घाटी में हुरला नाला, पचा नाला और मनिहार नाला में भारी जल प्रवाह दर्ज किया गया, जिसके पीछे शिल्लागढ़ क्षेत्र में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है. मनाली के अटल टनल मार्ग पर पहले स्रो गैलरी के पास भी फ्लैश फ्लड की घटना हुई है. 

उन्होंने बताया कि बंजार उपमंडल के होरनगढ़ क्षेत्र में फ्लैश फ्लड के कारण बंजार-बठाहर सड़क पर बना एक छोटा पुल तथा एक वाहन भी बह गया है. होरनगढ, पटवार सर्कल चेहणी में एक गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, होरंगढ़ स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय (GPS Horangad) में भी पानी और मलबा घुस गया है. इसके अतिरिक्त सैंज बाजार रोड क्षतिग्रस्त हुई है तथा एक जीप बह गई है. सियूंड मार्ग को भी नुकसान हुआ है और एक अस्थायी दुकान बह गई है. 

सैंज घाटी के रैला बिहाल क्षेत्र में बादल फटने से 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस घटना में तीन व्यक्तियों के बह जाने की सूचना है, जो सामान निकालते समय हादसे का शिकार हो गए. जिला प्रशासन के द्वारा राहत, खोज एवं बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुल्लू इस आपदा के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क है. राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन की टीमें तैयार हैं. 

आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में सर्च और रेस्क्यू टीमें तुरंत भेजी जाएंगी. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी जिला में पूर्व से ही तैनात है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके. जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Read More
{}{}