Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: ढालपुर से उठ गए व्यापारी, दशहरा मैदान में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आयोजित हुए कुल्लू दशहरा मेला में लगे बाजार में से व्यापारी तो उठ गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद यहां कूड़े का अंबार लग गया है. 

Advertisement
Kullu News: ढालपुर से उठ गए व्यापारी, दशहरा मैदान में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर
Poonam |Updated: Nov 13, 2024, 02:07 PM IST
Share

Kullu News: कुल्लू दशहरा मेला के लिए सजे अस्थायी बाजार से व्यापारी तो उठ गए हैं, लेकिन वे अपने पीछे कचरे के ढेर छोड़ गए हैं. खेल मैदान से लेकर मेला मैदान तक प्लास्टिक के लिफाफे और कचरा नजर आ रहा है. नगर परिषद का सारा ध्यान व्यापारियों की दुकानें खाली करने पर है. ऐसे में कचरे के ढेर सुबह से शाम तक वहीं पड़े हुए मिल रहे हैं. कचरे के ढेरों से ढालपुर मैदान की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है.

वहीं दूसरी ओर से नगर परिषद की टीम लगातार चौथे दिन भी ढालपुर में दुकानें खाली करवाने में जुटी रही. मैदान में लगभग 80 फीसदी से अधिक दुकानों को हटा दिया गया है, लेकिन कुछ व्यापारी अभी भी मैदान में डटे हुए है. ऐसे में नगर परिषद को सफाई करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बहुत से व्यापारी यहां से चले गए है, जिसके चलते अब नगर परिषद की टीम कचरे को एकत्रित कर रही है. इसके साथ ही यहां लगातार सफाई भी की जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही ढालपुर का दशहरा मैदान साफ नजर आएगा.

पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुक्खू सरकार पर लगाए आरोप

नगर परिषद कुल्लू के सफाई सुपरवाइजर रमेश का कहना है कि बीते शुक्रवार से व्यापारियों को यहां से उठाया जा रहा था जो अब उठ चुके हैं. ऐसे में नगर परिषद कूड़े को उठाने का कार्य शुरू कर चुका है. दो दिन के भीतर ढालपुर मैदान को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा. इससे लोगों को मैदान में बैठने की सुविधा मिल पाएगी.

स्थानीय निवासी माधो कैलाश शर्मा ने कहा कि ढालपुर मैदान में लोग दिन के समय धूप सेकने के लिए बैठते हैं. ढालपुर में ही बहुत अधिक कार्यालय भी हैं. ऐसे में लोग भी अपना काम करवाने यहां पहुंचते हैं. ये लोग खाली समय में मैदान में आराम भी करते हैं. ऐसे में नगर परिषद जल्द ही इस मैदान को साफ करे तो लोगों को इसकी सुविधा मिल सके. 

AI के युग में रोजगार के खुलेंगे नए अवसर, जानें क्या कहती है एआई की लेटेस्ट रिपोर्ट

स्थानीय निवासी गोपाल महंत ने कहा कि ढालपुर मैदान में खिलाड़ी प्रेक्टिस करने के लिए पहुंचते हैं. दशहरा उत्सव के चलते एक महीने से युवाओं को प्रेक्टिस करने की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अब दशहरा उत्सव खत्म हो गया है. व्यापारी भी यहां से वापस लौट गए हैं. ऐसे में नगर परिषद मैदाने को साफ करे तो यहां युवा खिलाड़ी अपनी पुलिस और फौज की भर्ती सहित खेलों की प्रैक्टिस कर सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ढालपुर में पैराग्लाइडिंग भी होती है. ऐसे में जल्द ही मैदान साफ होगा तो मैदान में पर्यटन की दृष्टि से भी कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को इसका लाभ मिलेगा.

(मनीष ठाकुर/कुल्लू)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}