Home >>Himachal Pradesh

भगवान रघुनाथ के मंदिर में सुनाया गया वर्षफल; लोगों को झेलना पड़ सकता हैं गर्मी का प्रकोप

Kullu News: कुल्लू जिला के आराध्य देवता भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी नव संवत का त्यौहार मनाया गया और राजपुरोहित के द्वारा नव संवत को लेकर भविष्यवाणी भी की गई.  

Advertisement
भगवान रघुनाथ के मंदिर में सुनाया गया वर्षफल; लोगों को झेलना पड़ सकता हैं गर्मी का प्रकोप
Sadhna Thapa|Updated: Mar 30, 2025, 03:39 PM IST
Share

Kullu News: इस साल नव संवत पर पड़ेगी भीषण गर्मी, लोगों को झेलनी पड़ सकती है प्राकृतिक आपदा, भगवान रघुनाथ के मंदिर में बताई गई कुंडली, चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में कार्यक्रम हुआ. कुल्लू जिला के आराध्य देवता भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी नव संवत का त्यौहार मनाया गया और राजपुरोहित के द्वारा नव संवत को लेकर भविष्यवाणी भी की गई. ऐसे में सिद्धार्थ संवत के नाम से इस साल इसे जाना जाएगा और भगवान सूर्य ही संवत के राजा और मंत्री के रूप में कार्य करेंगे.

जिसके चलते इस साल लोगों को अधिक गर्मी का प्रकोप सहना पड़ेगा. भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि के साथ ही नव संवत भी शुरू हो गया है और हर साल की तरह यहां पर राजपुरोहित के द्वारा इसका वर्षफल सुनाया गया है. ऐसे में लोगों में दुख, विग्रह, कलह और क्लेश अधिक होंगे.

इस वर्ष कृषि, फल, औषधि एवं अन्य सभी प्रकार के उत्पादन में कमी होगी. चोरी, ठगी, बेईमानी और भ्रष्टाचार की घटनाएं अधिक होंगी. विचित्र एवं असाध्य रोग बीमारियों का प्रसार होगा. सर्दी कम व गर्मी अधिक होगी. प्रशासन और राजनेताओं में परस्पर विरोध एवं टकराव बढ़ेगा.

वही, राजपुरोहित प्रवीण शर्मा ने बताया कि संवत का राजा और मंत्री का कार्यभार इस साल सूर्य के पास रहेगा. वही, धनपति मंगल होने से भूमि, वाहन, दूध, घी, शहद, गुड़, हाथी, गाय, भेड़-बकरी आदि के क्रय विक्रय द्वारा धन लाभ अधिक होगा.

धान्यपति चंद्रमा होने से अनाज फसलों का उत्पादन अच्छा होगा. घास, फूल और फलों की पैदावार अच्छी होगी. हालांकि कुछ क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण भूस्खलन, बाढ़, कृषि हानि, भूकंप आदि का भय रहेगा. ब्राह्मण लोग हवन आदि धार्मिक कार्यों में प्रवृत्त रहेंगे. लोगों में सुख और समृद्धि का वातावरण बना रहेगा.

यह भी पढ़े: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब; लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

 

Read More
{}{}