Home >>Himachal Pradesh

बर्फबारी के बाद थम गई कुल्लू-लाहौल की रफ्तार, सैलानियों के लिए अटल टनल फ़िलहाल बंद

Kullu News: लाहौल घाटी में भी भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. शुक्रवार को बीआरओ के द्वारा अब केलांग से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अटल टनल को भी फिलहाल सैलानियों के लिए बंद रखा गया है.   

Advertisement
बर्फबारी के बाद थम गई कुल्लू-लाहौल की रफ्तार, सैलानियों के लिए अटल टनल फ़िलहाल बंद
Raj Rani|Updated: Feb 21, 2025, 04:30 PM IST
Share

Himachal Pradesh/मनीष ठाकुर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से घाटी के पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है. तो वहीं जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी काफी संख्या में पहुंच रहे है. ऐसे में सैलानी नेहरू कुंड से होते हुए अटल टनल का रुख कर रहे है और अपने परिवार के साथ बर्फ के बीच विभिन्न गतिविधियों का भी मजा ले रहे है. 

लाहौल घाटी में भी भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. शुक्रवार को बीआरओ के द्वारा अब केलांग से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अटल टनल को भी फिलहाल सैलानियों के लिए बंद रखा गया है. आने वाले दिनों में अगर मौसम सही रहता है तो टनल सैलानियों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी. लेकिन अगर बर्फ़बारी का दौर जारी रहता है तो टनल को बंद ही रखा जाएगा. 

ये भी पढ़े-: Himachal News: पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने नेशनल पैरा गेम्स में प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक

बीते दिन हुई बर्फबारी से सोलंगनाला में भी 2 फुट से अधिक बर्फ जम गई है. अब सैलानी यहां पर स्की, स्नो स्कूटर सहित अन्य गतिविधियों का मजा ले रहे हैं. इसके अलावा बाहरी राज्यों से भी सैलानी बर्फ का मजा लेने के लिए मनाली पहुंच रहे हैं. जिससे मनाली के पर्यटन कारोबार को भी काफी मदद मिली है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते फिलहाल अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद रखा गया है. 

सैलानी सोलंग नाला, मनाली के आसपास के इलाकों का रुख कर रहे हैं. मनाली में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. ताकि बर्फ के बीच सैलानियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

 

Read More
{}{}