Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: बारिश से सड़कों पर हुआ भूस्खलन, सैलानी हुए परेशान

Kullu News: बारिश के कारण कई सड़कों पर भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली की तारें भी टूट गई हैं और बंजार, मणिकर्ण, गड़सा समेत मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं.  

Advertisement
Kullu News: बारिश से सड़कों पर हुआ भूस्खलन, सैलानी हुए परेशान
Sadhna Thapa|Updated: Feb 28, 2025, 12:16 PM IST
Share

Kullu News: कुल्लू जिले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कई नाले मलबे से भी भर गए हैं. बर्फबारी के कारण कुल्लू मनाली मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, वाहनों को पतलीकूहल तक भेजा जा रहा है. ऐसे में नालों में मलबा आने से लारजी सैंज मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिसके कारण पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कुल्लू जिले के मुख्यालय गांधीनगर में भी नाले से मलबा सड़क पर आ गिरा है.

वहीं सरवरी नदी भी उफान पर है और नदी का पानी पास की झुग्गियों में घुस गया है. इसके अलावा ढालपुर में भी सरवरी होटल के पीछे की दीवार टूटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. अखाड़ा बाजार में भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिससे लोगों के घरों के अंदर रखा सामान खराब हो गया है. दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण अब जिला कुल्लू में बरसात के जैसे हालात बने हुए हैं.

बारिश के कारण कई सड़कों पर भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली की तारें भी टूट गई हैं और बंजार, मणिकर्ण, गड़सा समेत मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश थमते ही सड़कों को बहाल करने का काम शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं.

गौर हो कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के ऊपरी इलाके बर्फ से ढके हुए हैं. जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश जारी है. शुक्रवार को भी बारिश का कहर जारी रहा. बनाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक निजी बस पलट गई. गनीमत रही कि बस के अंदर सिर्फ चालक और परिचालक ही मौजूद थे और बस नदी में गिरने से बच गई. अगर इसमें यात्री होते तो स्थिति भयावह हो सकती थी.

कुल्लू तोरुल एस रविश ने बताया कि घाटी में खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं. घाटी में मौसम साफ होते ही सभी सड़कें बहाल कर दी जाएंगी. इसके अलावा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Read More
{}{}