Kullu News(मनीष ठाकुर): पर्यटन नगरी मनाली में स्कूटी हटाने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना बीती शाम टेलीफोन एक्सचेंज क्षेत्र में हुई, जहां ट्रैफिक जाम के दौरान कहासुनी ने तूल पकड़ लिया.
पर्यटक प्रदीप कुमार, निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा), ने मनाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनके अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूटी हटाने को कहा, जिस पर बहस शुरू हो गई और मामला हाथापाई में बदल गया. प्रदीप ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनकी पत्नी और चार माह की बच्ची को भी धक्का लगा, जिससे वे गिर पड़ीं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे मनाली पुलिस ने भी मीडिया के साथ साझा किया है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर BNS की धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है.
सारांश:
मनाली में पर्यटकों और स्थानीयों के बीच स्कूटी हटाने को लेकर विवाद
हरियाणा के पर्यटक ने दर्ज कराई शिकायत, पत्नी-बच्ची को धक्का लगने का आरोप
मामला BNS की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज
पुलिस जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी
मनाली जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के बीच ऐसे टकराव बढ़ते दिख रहे हैं, जिस पर प्रशासन को सख्ती से नियंत्रण की जरूरत है.