Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: अप्पर सरसाड़ी गांव में पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने डीसी से लगाई गुहार

अप्पर सरसाड़ी में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण महिलाओं ने डीसी से मुलाकात कर बताई समस्या कहा जल शक्ति विभाग को जल्द दिए जाए निर्देश.  

Advertisement
Kullu News: अप्पर सरसाड़ी गांव में पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने डीसी से लगाई गुहार
Raj Rani|Updated: Jun 10, 2025, 04:10 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): जिला कुल्लू में इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं अब ग्रामीण इलाकों में पेयजल की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मणिकर्ण घाटी के चोंग पंचायत के अप्पर सरसाड़ी गांव में भी इन दिनों लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. 

इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल ढालपुर में डीसी से मिला और मांग रखी कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं. प्रतिनिधि मंडल में शामिल ग्रामीण महिला उषा देवी का कहना है कि इन दिनों गांव में पीने की पानी की समस्या बढ़ गई है. 

हालांकि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक की समस्या का समाधान नहीं किया गया. महिलाओं का कहना है कि उन्हें पीने का पानी दूर प्राकृतिक स्रोत से लाना पड़ रहा है. वही पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए कई किलोमीटर दूर ले जाना पड़ रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में पानी की समस्या ग्रामीणों को खाता परेशान कर रही है.

वही, भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों की समस्याओं को दूर करने में कोई जहमत नहीं उठा रहा है. नरोत्तम ठाकुर का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों के भी बुरे हाल है और उन्हें भी सुधारने में सरकार में प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रही है. 

इसके अलावा अब मणिकर्ण घाटी के कई गांव में पीने के पानी की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. अब अगर जल्द ही इन मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Read More
{}{}