Kullu News(मनीष ठाकुर): कुल्लू जिले में काईस से बंदरोल को जोड़ने वाली सड़क की खराब हालत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू से मुलाकात कर जल्द मरम्मत की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले साल 2023 की बाढ़ में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है.
ढालपुर पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि प्रताप पठानिया ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि किसानों और बागवानों को अपने फल और सब्जियां बंदरोल मंडी तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि फल और सब्जी सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो स्थानीय लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ग्रामीणों ने इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग से कई बार शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने अब सीधे डीसी कुल्लू से संपर्क किया और आग्रह किया कि कृषि व बागवानी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस सड़क की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए.
डीसी से मुलाकात कर ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों और बागवानों को राहत मिल सके और उनके उत्पाद समय पर बाजार तक पहुंच सकें.