Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: कुल्लू में 5 जुलाई तक येलो अलर्ट, प्रशासन की अपील नदियों से रहें दूर

Kullu Alert: पांच जुलाई तक कुल्लू जिला में बारिश का येलो अलर्ट जारी प्रशासन ने मौसम को देख कर की एहतियात बरतने की अपील जल्द बिंदु ढांक के पास दो तरफा ट्रैफिक के लिए सड़क बहाल होगी.

Advertisement
Kullu News: कुल्लू में 5 जुलाई तक येलो अलर्ट, प्रशासन की अपील नदियों से रहें दूर
Raj Rani|Updated: Jul 01, 2025, 02:27 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): बरसात की दस्तक के साथ ही कुल्लू में जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है। कुल्लू जिले में नदी-नाले भी उफान पर है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि कोई नदी-नालों के नजदीक न जाए। ट्रैकिंग रूटों पर जाने वाले इच्छुक लोग भी मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग और भ्रमण का प्लान बनाएं। उपमंडल स्तर पर 11 से 12 सड़कें बाधित है। उन्हें खोलने का कार्य जारी है। सैंज- रैला पुल को बहाल कर दिया गया है। इसकी सुरक्षा का परीक्षण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि मनिहार के पास सड़क को बहाल करने का कार्य चल रहा है। जल्द यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) तीन में बिंदु ढांक में सड़क की बहाली का कार्य चल रहा है। यहां एक-दाे दिन में सड़क दोतरफा ट्रैफिक के लिए बहाल हो जाएगी। 

पिछले दिनों ब्यास में आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षति पहुंची थी। पिछले दिनों बारिश से पानी की 100 से अधिक स्कीमें बाधित थी इन सभी को बहाल कर दिया गया है। 30 से अधिक ट्रांसफार्मर बाधित हुए थे, जिनकी बहाली का कार्य चल रहा है।

Read More
{}{}