Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: बेटे ने पिता की ली जान; मामूली कहासुनी के चलते सिर पर किया डंडे से वार

Kullu News: कुल्लू पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खराहल घाटी के देवधार में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. मामूली कहासुनी के चलते बेटे ने अपने पिता के सिर पर डंडे से वार किया था.  

Advertisement
Kullu News: बेटे ने पिता की ली जान; मामूली कहासुनी के चलते सिर पर किया डंडे से वार
Sadhna Thapa|Updated: Mar 04, 2025, 06:01 PM IST
Share

Kullu News: जिला कल्लू की खराहल घाटी के देवधार गांव में मंगलवार सुबह अपने पिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस की टीम ने अब आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा अब आरोपी बेटे जगदीप उम्र 33 साल से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने अपने पिता ज्ञानचंद की हत्या की. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं बेटे ने किसी प्रकार के नशे का सेवन तो नहीं किया था. पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह पिता और बेटे में किसी बात को लेकर बहस हुई और उसके बाद आरोपी बेटे ने अपने पिता के सिर पर डंडे से वार किया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कुल्लू पुलिस के एसपी डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. 

सुबह हत्या करने के बाद आरोपी जगदेव मौके से फरार हो गया था. पुलिस की टीम विभिन्न जगह आरोपी की तलाश कर रही थी और दोपहर के समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस के द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई है और उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर सबूत अपने हाथ में लिए हैं. ऐसे में अब पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अदालत में पेश कर पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Read More
{}{}