Home >>Himachal Pradesh

बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कुल्लू की तीन बेटियों ने दिखाया कमाल, दो आर्ट्स और एक कॉमर्स में मेरिट

HPBOSE 12th Toppers 2025: HPBOSE द्वारा आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कुल्लू जिला की तीन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. ये बेटियां दो आर्ट्स और एक कॉमर्स स्ट्रीम से मेरिट सूची में शामिल हुई हैं.  

Advertisement
बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कुल्लू की तीन बेटियों ने दिखाया कमाल, दो आर्ट्स और एक कॉमर्स में मेरिट
Raj Rani|Updated: May 17, 2025, 05:51 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा आज दोपहर को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. ऐसे में एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. तो वहीं कुल्लू जिला में भी तीन बेटियों ने मेरिट में अपना स्थान हासिल किया है. कुल्लू जिला में एक बेटी पांचवें स्थान पर और दो बेटियां दसवें स्थान पर रही है. 

ऐसे में एक बार फिर से बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भारत भारती स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली भैरवी सिंह जंबाल पुत्री कुबेर सिंह जंबाल निवासी शोरन ने कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया हैं. वही भैरवी सिंह का कहना है कि मेहनत के बूते आज उन्होंने यह स्थान हासिल किया है और इसमें परिवार के लोगों के साथ-साथ गुरुजनों का भी काफी अहम योगदान रहा है. 

ऐसे में आगामी समय में वह सीए की परीक्षा को पास करेगी और CA बनकर अपना भविष्य बनाएगी. इसके अलावा उपमंडल बंजार की कलवारी पंचायत के अनाह गांव की रहने वाली अदिति ठाकुर पुत्री कुलदीप सिंह ने भी आर्ट्स की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया हैं. अदिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलवारी की छात्रा रही है. 

अदिति के माता गृहणी हैं और पिता खेती का काम करते हैं. अदिति ने कहा कि वह आगामी समय में सिविल सर्विस में जाकर प्रदेश के लोगों की सेवा करेगी. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल करेगी. वही, गड़सा घाटी के शियाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने वाली शीतला पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी लोअर हवाई ने भी आर्ट्स की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया हैं. 

शीतला का कहना है कि वह आगे चलकर एक शिक्षिका के रूप में कार्य करना चाहती है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की प्रतिभा को सही स्थान मिल सके.

 

Read More
{}{}