Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सड़क संपर्क बुरी तरह बाधित हो गया है.
कुनिहार रोड पर फंसे सैकड़ों वाहन
शिमला के टूटू को सोलन से जोड़ने वाले कुनिहार मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया. दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए, जिससे कार्यालय जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
संजौली में भी सड़क बंद
शिमला के संजौली क्षेत्र में भी भूस्खलन के कारण मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग बंद कर दिया गया है. राहत की बात है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सड़क की सफाई और मरम्मत का कार्य जारी है.
गारू के पास वाकनाघाट-ममलिग मार्ग भी अवरुद्ध
वहीं, शिमला-नालागढ़ रोड पर गारू के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ है, जहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढहने से यह महत्वपूर्ण मार्ग भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है.
प्रशासन अलर्ट, मलबा हटाने के प्रयास जारी
सभी प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक न हो तो इन मार्गों पर यात्रा से बचें और मौसम व मार्ग की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलें.