Himachal Pradesh/संदीप सिंह: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में एक बार फिर तेंदुए का खौफ हो गया है. रविवार रात्रि युवक पर तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. शिमला के लालपानी बायपास पर रविवार रात्रि करीब 11बजे तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया. इससे पहले भी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपानी में रहने वाला युवक जब देर रात्रि अपनी गाड़ी पार्क कर घर को जाने लगा तो घात लगाकर बैठे तेंदुए ने युवक की गर्दन पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि युवक ने साहस का परिचय देते हुए तेंदुए के हमले को भाप लिया और युवक की जान बच गई. स्थानीय लोगों ने इससे पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुआ देखा है लेकिन वन विभाग द्वारा अभी उस क्षेत्र में पिंजरा नही लगाया गया है. लोगों ने इस क्षेत्र में पिंजरा व कैमरे लगाने की मांग रखी है. इस बाबत लोग वन विभाग को कई मर्तबा अवगत भी करवा चुके हैं. सनद रहे इससे पहले भी लालपानी बायपास जाखू सहित अन्य क्षेत्रों में तेंदुआ लोगों पर हमला कर चुका है. यहां तक कि इस क्षेत्र के साथ लगते डाउनडेल से तो एक बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया था. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.
ये भी पढ़े-: Himachal Weather: हिमाचल में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
लालपानी बायपास क्षेत्र में रह रहे मनोज ने बताया कि उस पर गत रात्रि 11 बजे तेंदुए ने हमला किया. उन्होंने कहा कि जब वह गाड़ी लगाकर पार्किंग से नीचे आए तो तो तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए. उन्होंने कहा कि जैसे ही तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला किया उनका एक हाथ तेंदुए की गर्दन पर पड़ गया और उन्होंने तेंदुए की गर्दन को दबोच दिया लेकिन तेंदुआ कुछ दूरी तक उन्हें विजिटता हुआ ले गया.
लेकिन उन्होंने तेंदुए की गर्दन को अपने हाथों से नहीं छोड़ा और कुछ देर बाद जब उन्होंने तेंदुए की गर्दन नहीं छोड़ी तो तेंदुआ और वह नीचे झाड़ियां में जैसे ही गिरे तो तेंदुए ने डर के मारे उन्हें छोड़कर वहां से भाग गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी गाड़ी पर तेंदुआ हमला कर चुका है और यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस प्रकार की यहां पर घटनाएं घटित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बाबत वन विभाग को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन वन विभाग का कहना है कि उनके पास पिंजरे उपलब्ध नहीं है.
WATCH LIVE TV