Una News(राकेश माल्हि): जिला ऊना के गगरेट विस क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव में 11 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चंदपुरिया ने अन्य सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नव स्थापित एक्स- सर्विसमेन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पॉलीक्लिनिक (ई.सी.एच.एस.) का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों सहित वीर नारियों ने भाग लिया.
एक्स- सर्विसमेन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ होने पर पूर्व सैनिक गद्गद् नजर आये. ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की चिरलंबित मांग थी, जो दशकों उपरांत पूरी हुई है सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ केवल एक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ नहीं है, बल्कि उन वीर पूर्व सैनिकों को समर्पित श्रद्दांजली है जिन्होनें राष्ट्र की रक्षा में अपने जीवन का समर्पण किया है. यह पॉलीक्लिनिक केवल एक स्वास्थ्य केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र की ओर से पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का जीवंत प्रतीक है.
भारतीय सेना की ओर से यह अपने जाबांजों को एक मौन लेकिन गहरा सलाम है. उन्होंने कहा की इस ऐतिहासिक पहल के साथ, ऊना देश का पहला ऐसा जिला बन गया यहां दो सक्रिय ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक क्रियाशील हो गए. भारतीय सेना की यह पहल दर्शाती है की सेवा से निवृत होने के उपरांत भी सेना अपने पूर्व सैनिकों की देखभाल के लिए प्रतिबद्द है.
उन्होंने कहा की यह पॉलीक्लिनिक निस्वार्थ सेवा और कर्तव्य बोध का प्रतीक है, जो उन वीरों के दरवाजे तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएगा, जिन्होनें कभी सीमाओं की रक्षा में पहरा दिया. बाहृॉ रोगी सेवा, जांच सुविधा और पैनल अस्पतालों में रेफरल सहित यह केंद्र पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगा.