Home >>Himachal Pradesh

शिमला में सामने आया लव जिहाद का मामला, नाबालिग को अगवा करने के प्रयास में दो युवक गिरफ्तार

शिमला जिला के रामपुर के साथ लगते ब्रो में आया लव जिहाद का मामला सामने. दसवीं में पढ़ने वाली स्थानीय नाबालिक छात्रा को सेलून में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर अगवा करने का किया प्रयास. पुलिस की मुस्तादी से किसी के बंद कमरे में छुपा कर रखी नाबालिग को खोज निकाला गया.

Advertisement
शिमला में सामने आया लव जिहाद का मामला, नाबालिग को अगवा करने के प्रयास में दो युवक गिरफ्तार
Raj Rani|Updated: Apr 10, 2025, 12:08 PM IST
Share

Shimla News(विशेषर नेगी): रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के निरमंड उप मंडल अंतर्गत ब्रो में दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा को सेलून में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर अगवा करने का प्रयास किया. ब्रो थाना पुलिस के अनुसार मुस्लिम युवक ने नाबालिग को पहले प्रेम जाल में फंसाया, जब लड़की उस के चुंगल में आई तो मुस्लिम युवक ने अपने दोस्त के साथ लड़की को बंद कमरे में बंद छिपाए रखा.

जब परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुस्लिम युवक से कढ़ाई से पूछताछ करने के बाद नाबालिग को खोज निकाला. पुलिस ने अगवा करने व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुजफ्फर नगर के मोहम्मद मुबारिक और शोएब नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया है.

घटना के बाद भवन मालिकों ने भी आस पास के मुस्लिमों से दुकानों खाली करवा दी. घटना को अंजाम देने वाले युवक को भवन मालिक ने पहले भी उस की संदिग्ध गतिविधियों पर चेतावनी दी थी. उधर इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग उठाई है. उन्होंने बताया कि लव जिहाद की घटनाएं साजिश के तहत लगातार बढ़ रही है.

ब्रो पंचायत के उप प्रधान कर्ण पाल शर्मा ने बताया कि ब्रो में सेलून में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने दसवीं में पढ़ने वाली पंद्रह वर्षीय स्थानीय नाबालिग छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया. उस के बाद छात्रा को अगवा कर किसी के कमरे में बंद कर के रखा. उन्होंने बताया घटना के बाद लोगो में हिंदू कन्याओं को इस तर लव जिहाद में फंसाने के प्रयासों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि नाराज लोगों और भवन मालिकों ने कुछ मुस्लिमों की दुकानें भी बंद करवा दी. उन्होंने बताया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की को जेहादी के चुंगल से छुड़वा दिया.

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया आज की घटना अत्यंत निंदनीय है. ब्रो नामक स्थान में मुस्लिम युवक कुछ वर्षों से ब्यूटी पार्लर चला रहा था उस ने एक नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर अगवा करने का प्रयास किया. समय पर पुलिस मुस्तैद न होती तो युवती को अगवा कर मुस्लिम युवक फरार हो चुका होता.

Read More
{}{}