Home >>Himachal Pradesh

Mahakumbh 2024: महाकुंभ में नहीं हो पा रहे शामिल? AI चैटबॉट के जरिए मिल सकती कुंभ के साथ की फोटो

Mahakumbh 2024 AI Chat Box: आप दुनिया के किसी कोने में हों, लेकिन अब आप महाकुंभ की यादगार निशानी अपने पास हमेशा रख सकते हैं. इस खबर में जानिए कैसे..?

Advertisement
Mahakumbh 2024: महाकुंभ में नहीं हो पा रहे शामिल? AI चैटबॉट के जरिए मिल सकती कुंभ के साथ की फोटो
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 16, 2024, 09:19 PM IST
Share

Mahakumbh 2024: आप दुनिया के किसी कोने में हों, महाकुंभ की यादगार निशानी पुरस्कार के तौर पर पा सकते हैं. यह सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल महाकुंभ के विजन के जरिए पूरी दुनिया को मिलने जा रही है. 

बता दें,  महाकुंभ में अपनी तरह के पहले अभिनव प्रयोग के रूप में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए पहली बार यूज किया जा रहा है. इसमें क्यूआर स्कैन करते ही अपनी फोटो सहित महाकुंभ का प्रमाण पत्र मिलेगा, जिसे प्रिंटेड कॉपी के तौर पर सहेज कर रख भी सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि महाकुंभ के हर इवेंट और हर मेगा प्रोग्राम की पूरी डिटेल इसी एआई चैटबॉट पर मौजूद रहेगी. 

पीएम के डिजिटल महाकुंभ के विजन को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. पर्यटन विभाग के साथ-साथ मेला के अधिकारी और महाकुंभ नगर की पुलिस मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के डिजिटल महाकुंभ के विजन पर आगे बढ़कर काम कर रही है. 

ऐसा पहली बार हो रहा है जब डिजिटलीकरण को इतना ज्यादा फ्लो मिल रहा है. एआई चैट बॉट के जरिए महाकुंभ की यादगार निशानी देश दुनिया के श्रद्धालुओं को मिलने जा रही है. इसके लिए लिंक (https://chatbot.kumbh.up.gov.in) पर जाना होगा या फिर इसका क्यूआर स्कैन करके अपनी फोटो सहित महाकुंभ का प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं. 

सीएम योगी के निर्देश पर देश के कोने-कोने में एआई चैट बॉट का प्रचार किया जा रहा है. देश दुनिया में इसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया के जरिए डिजिटली प्रमोशन किया जा रहा है. साथ ही एक्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एआई चैट बॉट का ट्रेंड अचानक बढ़ गया है. 

महाकुंभ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए इस तरह का पहला प्रयोग किया जा रहा है, जो महाकुंभ के लिए रोमांचित देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बनाया गया है. एआई जेनरेटिव चैटबॉट आपको दुनिया के किसी भी कोने से महाकुंभ नगर तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है. साथ ही खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी जानकारी एआई चैट बॉट पलक झपकते बताएगा. 

बता दें, यहां आपको इन 11 भाषाओं में मदद मिलेगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू शामिल है. एआई चैटबॉट की विशेषता यह है कि इसमें बोलकर या लिखकर अपने सवाल आप पूछ सकते हैं. साथ ही, जवाब को अपनी भाषा में सुन भी सकते हैं. यह समस्याओं के निराकरण के साथ ही व्यक्तिगत जुड़ाव व अनुभव प्रदान करने का सशक्त माध्यम भी साबित हो रहा है. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

 

Read More
{}{}