Mahashivratri 2025: छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक माह बाद बाबा भूतनाथ मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग पर पहले की भांति जलाभिषेक शुरू हो गया है. इससे पूर्व बीते एक माह में बाबा भूतनाथ पर 2 क्विंटल से अधिक मक्खन चढ़ाया गया। बाबा भूतनाथ ने प्रतिदिन मक्खन चढ़ाने के साथ देश के प्रसिद्ध देवी-देवताओं के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.
इस मौके पर सुबह करीब 3 बजे से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें बाबा भूतनाथ मंदिर से लेकर चौहटा बाजार तक लगी हुई है. वहीं महाशिवरात्रि को लेकर ब्यास नदी से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक लघु जलेब का भी आयोजन किया गया. बता दें कि मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की विधिवत रस्में एक माह पूर्व तारारात्रि से शुरू हो गई हैं.
इसमें अखंड परंपरा का निर्वहन करते हुए तारा रात्रि से बाबा भूतनाथ का मक्खन के लेप से श्रृंगार किया गया था और एक महीने तक हर रोज महादेव अब अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान एक माह पूर्व अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ स्वयंभू शिवलिंग पर अंतिम जलाभिषेक भी किया गया था. इसके उपरांत स्वयंभू शिवलिंग पर मक्खन चढ़ाकर परंपरा निभाई गई थी.
तारा रात्रि पर संपन्न हुए पहले श्रृंगार में 21 किलोग्राम से अधिक मक्खन से बाबा भूतनाथ का सुंदर श्रृंगार किया गया था. एक माह यानी महाशिवरात्रि तक बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक नहीं हुआ था. वहीं आज महाशिवरात्रि के दिन बाबा भूतनाथ से मक्खन को हटाकर जलाभिषेक दोबारा आरंभ हो गया है जो अलगे वर्ष तक प्रतिदिन जारी रहेगा.