Nahan News(देवेंदर वर्मा): ऐतिहासिक नगरी नाहन में स्थित कालीस्थान मंदिर में आज भारतीय सेना की सुरक्षा, विजय और साहस के लिए एक विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें देशभक्ति और एकजुटता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी.
महायज्ञ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि "भारतीय सेनाएं सीमाओं पर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दे रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सफलता इस साहस का प्रमाण है."
ये भी पढ़े-: Hamirpur: भारत-पाक तनाव के बीच HRTC ने बंद किए 12 से 15 बस रूट, जाने पूरी सूची
डॉ. बिंदल ने कहा कि आज जब देश की सेना आतंकवाद के खिलाफ मोर्चे पर डटी है, ऐसे समय में जनसामान्य की ओर से प्रार्थनाओं और आशीर्वाद का स्वरूप यह यज्ञ एक सार्थक पहल है. उन्होंने कहा, "हमारी प्रार्थना है कि देवी-देवताओं की कृपा भारतीय सेना पर बनी रहे, ताकि वे इसी जोश और मुस्तैदी के साथ देश की रक्षा करते रहें."
स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन सेना के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक है, और ऐसे समय में जब देश की सीमाएं तनाव में हैं, पूरा देश एकजुट होकर अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है.