Solan News(मनुज शर्मा): एनएच-5 चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शमलेच के पास एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहा सरिए से भरा एक भारी ट्राला अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुस गया और वहां से गुजर रहे एक ट्रक पर पलट गया. गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर पलट गए, जिससे सोलन से चंडीगढ़ जाने वाली लेन पूरी तरह बंद हो गई है. अब दोनों दिशाओं में ट्रैफिक को एक ही लेन से चलाया जा रहा है, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि जब ट्राला शमलेच के समीप पहुंचा, तो चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक पर पलट गया. यह स्थान पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है—यहां यह पिछले कुछ दिनों में पांचवां सड़क हादसा है. कुछ समय पहले भी इसी पॉइंट पर लकड़ियों से भरा ट्रक पलट गया था.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और मार्ग बहाली का कार्य कर रही है. वाहन चालकों से सावधानी बरतने और गति नियंत्रित रखने की अपील की गई है.