Nurpur News(भूषण शर्मा): डॉ राजीव बिंदल को संगठन का काफी अनुभव है तथा उनको भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाना एक सराहनीय कदम है. यह बात कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ राजीव भाद्वाज ने प्रेसवार्ता में कही. डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस चुनाव में मुझे प्रभारी बनाया गया था.
उन्होंने कहा लंबे अनुभव के चलते उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी तथा आने वाले समय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. बही इससे पुर्व सांसद ने अपने कार्यालय मे लोगो की समस्यों को भी सुना.
मंडी में हुई भारी त्रासदी पर जताया शोक, कहा इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार जनता के साथ.
वहीं सांसद राजीव भारद्वाज ने हिमाचल के जिला मंडी में हुई भारी त्रासदी पर भी शोक जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार जनता के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ भाजपा भी एकजुट है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा त्रासदी के लिए 2006करोड़ की राहत राशि दी गई है, उसको भी प्राथमिकता से त्रासदी में बेघर हुए लोगों की सहायता के लिए खर्च करें.