Manali Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक बार फिर फ्लैश फ्लड ने तबाही मचाई है. मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर सोलंग के पास स्थित स्नो गैलरी के नजदीक अचानक नाले में बाढ़ आ गई, जिससे अटल टनल से पहले ही हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. नाले में आए तेज बहाव के कारण सड़क पर मलबा और पानी भर गया, जिससे वाहन फंस गए और हाईवे बंद करना पड़ा.
वाहन रोहतांग दर्रे से भेजे जा रहे, राहत कार्य जारी
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने मार्ग बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी और टीम तैनात कर दी है. राहत व मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. केलांग और लेह की ओर जाने वाले वाहनों को फिलहाल वैकल्पिक रास्ते से रोहतांग दर्रे के जरिए भेजा जा रहा है.
स्नो गैलरी में घुसा मलबा, बह रहा नाला हाईवे के ऊपर से
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि भारी पत्थर और मलबा स्नो गैलरी तक पहुंच गया है. हाईवे के ऊपर से नाला बहता नजर आ रहा है, जिससे मार्ग की बहाली में समय लग सकता है. हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों को अब मनाली पहुंचने के लिए 70 किमी लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा. पहले जहां आधे घंटे का सफर था, अब वह 3 से 4 घंटे में तय होगा.
25 जून को भी आई थी भारी तबाही
यह कोई पहली घटना नहीं है. 25 जून को भी कुल्लू घाटी में मूसलधार बारिश के कारण सैंज, मणिकर्ण और मनाली क्षेत्र में फ्लैश फ्लड आए थे. उस दौरान मनाली के वाहंग में चार दुकानें बह गई थीं और हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. अंजनि महादेव नाले में उफान और पलचान पुल के पास हाईवे की सुरक्षा दीवार बहने की घटनाएं सामने आई थीं. नेहरू कुंड के पास भी सड़क टूट गई थी.
प्रशासन सतर्क, लगातार निगरानी जारी
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है, जिससे अलर्ट रहने की आवश्यकता है.