Home >>Himachal Pradesh

मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हरियाणवी युवक 105.62 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

Manali News: पुलिस ने मौके पर ही दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे और संभवतः किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं.

Advertisement
मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हरियाणवी युवक 105.62 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार
Manpreet Singh|Updated: Jun 28, 2025, 01:55 PM IST
Share

Manali News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनाली पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. माउंटेनएरिंग इंस्टिट्यूट, अलेउ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को 105.62 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (29), निवासी जलालपुर कलां, जिला जींद, और संचित (27), निवासी गांधी नगर, स्कीम नंबर 6, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई हैं. दोनों को संदेह के आधार पर रोका गया था, जिसके बाद उनकी तलाशी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे और संभवतः किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं.

एसएचओ मनाली ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं कि यह नशा कहां से लाया गया था और किन लोगों तक पहुंचाया जाना था. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें.

Read More
{}{}