Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सेराज उपमंडल के चच्योत घाटी के देवधर गांव की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा नव्या शर्मा ने आत्महत्या कर ली. यह लड़की अपनी पढ़ाई के लिए मंडी में किराए के कमरे में रह रही थी, जबकि उसकी मां और भाई अपने पैतृक गांव में रहते थे. जब यह चौंकाने वाली घटना हुई, तब वह अपनी परीक्षाओं में व्यस्त थी.
पिता ने छीन लिया था लड़की का मोबाइल फोन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से एक रात पहले नव्या ने अपने पिता से मोबाइल फोन के बारे में बात की थी. लड़की के पिता ने उससे फोन ले लिया था और उसे आश्वासन दिया था कि वह उसे परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह उठा देंगे. वह बिना फोन के सो गई, लेकिन सुबह तक उसका कहीं पता नहीं चला.
शुरू में तो उसके पिता को लगा कि वह पढ़ाई में व्यस्त होगी, लेकिन जब काफी देर तक उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। दुर्भाग्य से, उनका सबसे बुरा डर सच साबित हुआ.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया
विक्टोरिया ब्रिज इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में नव्या सुबह-सुबह अकेले टहलती नजर आई. कुछ ही देर बाद वह फ्रेम से गायब हो गई. किसी अनहोनी की आशंका होने पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को बुलाया. दो घंटे की गहन तलाश के बाद एनडीआरएफ की टीम ने पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर उसका शव बरामद किया. अधिकारियों ने उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह दुखद घटना पारिवारिक विवाद और संभावित मानसिक तनाव के कारण हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना ने नव्या के परिवार के साथ-साथ पूरे मंडी को सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है.