Mandi Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हड़कंप उस वक्त मच गया जब डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल प्रशासन को प्राप्त हुई. धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और एहतियातन डीसी ऑफिस और कोर्ट कैंपस को तुरंत खाली करवा दिया गया.
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की सघन तलाशी ली. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है.
पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन की जांच शुरू कर दी है. जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.