Home >>Himachal Pradesh

Mandi Bomb Threat: डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Bomb Threat: हिमाचल के मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिली है. अलर्ट होते ही कार्यालय को खाली करवा दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement
Mandi Bomb Threat: डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
Raj Rani|Updated: Apr 16, 2025, 11:26 AM IST
Share

Mandi Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हड़कंप उस वक्त मच गया जब डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल प्रशासन को प्राप्त हुई. धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और एहतियातन डीसी ऑफिस और कोर्ट कैंपस को तुरंत खाली करवा दिया गया.

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की सघन तलाशी ली. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है.

पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन की जांच शुरू कर दी है. जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

Read More
{}{}