Home >>Himachal Pradesh

Mandi Cloud Burst: मंडी की चौहार घाटी में बादल फटा; स्वाड नाले में उफान से छोटे पुल बहे, कोई जनहानि नहीं

मंडी ज़िले की चौहार घाटी के शिल्हबुधानी पंचायत स्थित स्वाड नाले में शनिवार रात बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा में नाले और आसपास की जलधाराओं में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कई छोटे पुल बह गए और संपर्क सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement
Mandi Cloud Burst: मंडी की चौहार घाटी में बादल फटा; स्वाड नाले में उफान से छोटे पुल बहे, कोई जनहानि नहीं
Raj Rani|Updated: Jul 06, 2025, 01:04 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): जिला मंडी के उपमंडल पधर की टिक्कन पंचायत के सिलबधानी गांव में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के समय हुई, लेकिन इसकी सटीक समय जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस कंट्रोल रूम मंडी को इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान के माध्यम से प्राप्त हुई. 

बताया जा रहा है कि बादल फटने की इस घटना में गांव के समीप बहने वाले नालों और छोटी जलधाराओं में अचानक अत्यधिक जलभराव हो गया, जिससे क्षेत्र में बने पुल और संपर्क सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी प्रकार की जनहानि या पशु हानि की कोई सूचना अब तक सामने नहीं आई है.

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया6 है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में सड़क और पुलों की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

स्थानीय लोग भी इस घटना के बाद काफी सहमे हुए हैं, लेकिन जन-धन की हानि न होने से उन्होंने राहत की सांस ली है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करने की अपील की है.

Read More
{}{}