Home >>Himachal Pradesh

मंडी में बारिश और बादल फटने से करोड़ों का नुकसान, कई लोग लापता- उपायुक्त मौके पर रवाना

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में देर रात से हो रही बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागो को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. करसोग व गोहर उपमंडल में बादल फटने से कई लोग अभी भी लापता है.

Advertisement
मंडी में बारिश और बादल फटने से करोड़ों का नुकसान, कई लोग लापता- उपायुक्त मौके पर रवाना
Raj Rani|Updated: Jul 01, 2025, 12:08 PM IST
Share

Mandi Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में देर रात से जारी भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. करसोग और गोहर उपमंडल में हालात बेहद गंभीर हैं, जहां कई मकान और वाहन पानी में बह गए हैं और कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-: Himachal Cloudburst: हिमाचल में कई जगह बादल फटने से तबाही; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन लैंडस्लाइड के कारण बंद

 

उपायुक्त अपूर्व देवगन मौके पर पहुंचे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद वे खयोगी क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंद सड़कों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें-: Mandi Heavy Rain: मंडी जिले में भूस्खलन से दो परिवारों के 9 लोग लापता; घरों का नहीं बचा कोई नामोनिशान

 

लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
उपायुक्त ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से लैंडस्लाइड और अचानक बाढ़ की आशंका बनी रहती है, ऐसे में सुरक्षा को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है.

Read More
{}{}