Home >>Himachal Pradesh

आपदा में टूट गया था शहीद का घर, जनवरी में नया घर बनाने का कर गया था वादा, पढ़ें पूरी खबर

Mandi News: मंडी में पिछले साल आपदा में टूट शहीद का घर गया था. वहीं, जनवरी में नया घर बनाने का परिवार से वादा कर गया था, लेकिन भगवान ने कुछ और ही लिखा था. पढ़ें क्या हुआ.. 

Advertisement
आपदा में टूट गया था शहीद का घर, जनवरी में नया घर बनाने का कर गया था वादा, पढ़ें पूरी खबर
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 11, 2024, 01:54 PM IST
Share

Mandi News: जम्मू-कश्मीर के कितश्वाड़ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत छम्यार के बरनोग गांव के 42 वर्षीय राकेश कुमार की शहादत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मिली जानकारी के अनुसार, शहीद राकेश कुमार और उसके भाई का 10 कमरों का मकान वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. मौजूदा समय में शहीद राकेश कुमार का भाई अपने पुराने मकान में तो राकेश कुमार का परिवार बैहना में किराए के मकान में रह रहा है. राकेश कुमार के भाई कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि उनका भाई अभी डेढ़ महीना पहले ही छुट्टियां काटकर वापस अपनी ड्यूटी पर गया था और दिसंबर में फिर घर आकर जनवरी में नए घर का निर्माण कार्य शुरू करने का वादा करके गया था. 

शहीद राकेश कुमार का नये घर को बनाने का सपना अधूरा ही रह गया और वो देश की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पी गया. अब यह सारी जिम्मेवारियां परिवार के ऊपर आ गई है.  बता दें, शहीद राकेश कुमार अपने पीछे 90 वर्षीय बुजुर्ग मां भत्ती देवी, 33 वर्षीय पत्नी भानुप्रिया, 12 वर्षीय बेटी यशस्वी ठाकुर और 7 वर्षीय बेटे प्रणव ठाकुर को छोड़ गया है. 

वहीं, ग्राम पंचायत छम्यार के उप प्रधान रेलू राम ने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि शहीद के परिजनों को जल्द से जल्द घर की सुविधा मुहैया करवाई जाए. 

बताया जा रहा है कि सेना की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. जिसके बाद ही शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह को मंडी भेजा जाएगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, शहीद की पार्थिव देह हैलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी लाई जाएगी और उसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव तक पहुंचाई जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि अगर पार्थिव देह आज देरी से मंडी पहुंची तो फिर अंतिम संस्कार कल ही किया जाएगा. 

वहीं, मामले को लेकर उपमंडल अधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि यह मकान पूरी तरह से डैमेज नहीं था. मामले में पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये की सहायता मुहैया करवाई गई है.

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Read More
{}{}