Home >>Himachal Pradesh

Mandi Landslide: औट के पास भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, ब्यास नदी में गिरी बड़ी चट्टान

मंडी जिले के औट के पास सोमवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया. यह घटना शनि मंदिर के पास की है, जहां भारी चट्टान और मलबा गिरकर सीधे ब्यास नदी में समा गया.  

Advertisement
Mandi Landslide: औट के पास भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, ब्यास नदी में गिरी बड़ी चट्टान
Raj Rani|Updated: Jul 21, 2025, 04:43 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट के पास सोमवार को बड़ा भूस्खलन हुआ. यह घटनास्थल औट के साथ लगते शनि मंदिर के पास की है, जहां पहाड़ी से एक विशाल चट्टान, पत्थर और भारी मलबा गिरकर हाईवे पार करता हुआ सीधे ब्यास नदी में जा गिरा. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हाईवे पर हुए इस भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. इसके अलावा होटल मून के पास भी लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है, जिससे सड़क खोलने का कार्य प्रभावित हो रहा है.

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की औट के पास शनि मंदिर के समीप भूस्खलन की सूचना मिली है. मौके पर प्रशासनिक और एनएचएआई की टीमें मौजूद हैं. मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश और गिरते पत्थरों के कारण चुनौती बनी हुई है. 

जब तक मौसम साफ नहीं होता, बहाली कार्य सुचारु रूप से नहीं हो पाएगा. लोगों से अपील है कि इस मार्ग पर यात्रा से फिलहाल परहेज़ करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे सिर्फ औट ही नहीं, बल्कि अन्य कई स्थानों पर भी बंद पड़ा है और बहाली के प्रयास तेज़ी से जारी हैं.

खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी :
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में है. लोगों को सुझाव दिया गया है कि वह प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

Read More
{}{}