Mandi Highway: हिमाचल के मंडी जिला में देर रात से हो रही बारिश के कारण नदी नाले ऊफान पर हैं. वहीं, बारिश के वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 9 मिल के समीप मलबा आने से बंद हो गया था, जिसे फोरलेन निर्माण कंपनी की मशीनरी और पुलिस प्रशासन की मदद से करीब 8 घंटे बाद बहाल किया गया है.
इस वजह से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग रहा है, जिस कारण वाहन चालकों सहित यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे को ट्रैफिक के लिए वन वे बहाल कर दिया गया है और मौजूदा समय में पुलिस प्रशासन की देखरेख में वाहनों को मौके से निकाला जा रहा है.
Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत
बता दें, कि इससे पहले भी चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी-पंडोह के बीच कई बार लैंडस्लाइड होने से बंद हो चुका है और यहां पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण कई हादसे से भी पेश आ चुके हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की हाईवे को वन वे बहाल कर दिया गया है. मंडी-पंडोह के बीच पहाड़ी से मलबा गिरने का लगातार खतरा बना है. इस दौरान वाहन चालक सावधानी से सफर करें.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी