Mandi News(नितीश सैनी): हिमाचल में पर्यटन सीजन के दौरान सुरक्षा और नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कुल्लू ने बीती रात मंडी से पंडोह के बीच बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान 100 से अधिक वॉल्वो, टूरिस्ट बसों और पैसेंजर वाहनों के चालान काटे गए और मौके पर ही ₹2.72 लाख का जुर्माना वसूला गया.
आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने पहले विंद्रावणी और फिर पंडोह के पास नाका लगाकर वाहनों को रोका और दस्तावेजों की कड़ी जांच-पड़ताल की. टीम ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, वाहन परमिट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड लाइट्स, रोड टैक्स और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्थिति का भी जायजा लिया.
किस वजह से हुए चालान?
-बिना परमिट चलने वाले वाहन
-हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनुपस्थिति
-अवैध प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड लाइट्स
-बिना टैक्स और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाले वाहन
ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि कुछ बस चालकों ने मौके पर ही चालान का जुर्माना भर दिया, जबकि बाकी को आरटीओ कार्यालय में जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड इस तरह की नाकाबंदी और जांच अभियान को और तेज करेगा.
यह कार्रवाई न केवल ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त संदेश देती है, बल्कि राज्य में सुरक्षित और नियमबद्ध यात्रा के लिए एक सराहनीय पहल भी मानी जा रही है.