Mandi News(नितेश सैनी): जिला मंडी के बीबीएमबी पंडोह डैम की झील में बुधवार शाम को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी को सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ की याद दिला दी. झील की सतह पर दूर-दूर तक फैली लकड़ियों का दृश्य ऐसा था जैसे "पुष्पा – द राइज" की किसी क्लाइमेक्स शूटिंग का हिस्सा हो.
दरअसल, जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बादल फटने के कारण भारी मात्रा में पानी के साथ बहकर लकड़ियां ब्यास नदी के जरिए पंडोह डैम तक पहुंच गईं. देखते ही देखते झील लकड़ियों से लबालब भर गई. डैम की सतह पर तैरती इन लकड़ियों को देखकर लोगों ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा – "पुष्पा राज का माल पहुंच गया है!"
ये भी पढ़ें-: Solan News: फर्जी MLA स्कॉर्पियो और नकली PSO के साथ तीन गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस भी बरामद
हालात को नियंत्रण में लेने के लिए बीबीएमबी प्रशासन ने डैम के पांचों गेट खोल दिए ताकि पानी के साथ इन लकड़ियों को आगे भेजा जा सके. गेट खुलने के साथ ही ब्यास नदी के तेज बहाव में तैरती लकड़ियों का रेला एक रोमांचक दृश्य बन गया, जिसे देखने के लिए डैम के साथ लगते पहाड़ो पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. बीबीएमबी के एक अधिकारी ने बताया, 'बर्फबारी के बाद अक्सर लकड़ियां बहकर आती हैं, लेकिन इस बार संख्या बहुत ज़्यादा थी. सभी गेट खोलकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.'
ये भी पढ़ें-: Shimla News: कांग्रेस कर रही बेहतरीन काम, बीजेपी कर रही सिर्फ राजनीति- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
स्थानीय युवाओं ने इस मौके को मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें ‘पुष्पा’ फिल्म के डायलॉग्स और गाने की एडिटिंग देखी जा सकती है.