Home >>Himachal Pradesh

Mandi News: पर्यटकों की बड़ी लापरवाही आई सामने, मंडी की ब्यास नदी में ले रहे सेल्फी; छोटे बच्चे भी साथ आए नजर

स्थानीय प्रशासन की अपील के बावजूद बाहरी राज्यों से आए पर्यटक नदी किनारे घूमते, मस्ती करते और फोटो खींचते देखे गए. कुछ मामलों में बच्चों को भी अकेले नदी के किनारे भेजा गया, जो बेहद खतरनाक है.

Advertisement
Mandi News: पर्यटकों की बड़ी लापरवाही आई सामने, मंडी की ब्यास नदी में ले रहे सेल्फी; छोटे बच्चे भी साथ आए नजर
Raj Rani|Updated: Jun 26, 2025, 12:24 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पर्यटकों की लापरवाही एक बार फिर चिंता का कारण बनी हुई है. पंचवक्त्र मंदिर के समीप कुछ पर्यटक भारी बारिश और चेतावनियों के बावजूद ब्यास नदी के बीच जाकर फोटो और सेल्फी लेते नजर आए. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे.

पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन कर रहा चेतावनी
बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पंडोह डैम से ब्यास नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे लेकर मंडी जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी. प्रशासन की टीम गाड़ी में लगे स्पीकर से लगातार चेतावनी दे रही थी कि डैम से छोड़े गए पानी के चलते ब्यास नदी का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है.

पर्यटक नहीं मान रहे सलाह, खतरे के बावजूद कर रहे लापरवाही
स्थानीय प्रशासन की अपील के बावजूद बाहरी राज्यों से आए पर्यटक नदी किनारे घूमते, मस्ती करते और फोटो खींचते देखे गए. कुछ मामलों में बच्चों को भी अकेले नदी के किनारे भेजा गया, जो बेहद खतरनाक है. यह वही ब्यास नदी है, जिसने साल 2023 में भारी तबाही मचाई थी, और पंचवक्त्र मंदिर तक जलमग्न हो गया था, जो पहले कभी पानी में नहीं डूबा था.

प्रशासन की अपील: जान जोखिम में न डालें
जिला प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से सावधानी बरतने और नदी नालों से दूर रहने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि ब्यास नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ सकता है, ऐसे में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

Read More
{}{}