Home >>Himachal Pradesh

मंडी में देर रात खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी; पुलिस कार्रवाई की मांग

Mandi News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था का एक और मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में सामने आया है. राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या खत्म होने के बाद युवाओं की एक टोली ने सुंदरनगर शहर की सड़कों पर सरेआम खालिस्तान जिंदाबाद के विवादित नारे लगाए.  

Advertisement
मंडी में देर रात खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी; पुलिस कार्रवाई की मांग
Sadhna Thapa|Updated: Mar 24, 2025, 09:32 AM IST
Share

Mandi News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था का एक और मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में सामने आया है. राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या खत्म होने के बाद युवाओं की एक टोली ने सुंदरनगर शहर की सड़कों पर सरेआम खालिस्तान जिंदाबाद के विवादित नारे लगाए. युवाओं ने उपमंडल के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र भोजपुर बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में खालिस्तान के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. 

हैरानी की बात यह है कि जब इन युवाओं द्वारा शहर की सड़कों पर ख़ालिस्तान समर्थित नारेबाजी की जा रही थी तो उस दौरान पुलिस अपनी ड्यूटी से गायब पाई गई. इस कारण पूरी रात सुंदरनगर शहर के लोगों पर डर का माहौल बना रहा. यह घटना बीती देर रात 10 और 11 बजे के मध्य पेश आई है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर बाजार से अज्ञात युवकों की एक टोली हुड़दंग मचाते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के विवादित नारे को लगाते हुए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस प्रकार के असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना का वीडियो सामने आने पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए मामले की कड़ी जांच की मांग की है. 

वहीं जब इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो को वैरिफाई किया जा रहा है. उसके बाद ही कानून और नियमों के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. मंडी जिला में एसडीएम पर हमला और ढाबा संचालक पर गोलियां चलाने के बाद बीती रात सुंदरनगर में देशद्रोही नारे लगाने का वीडियो वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. राकेश जंवाल ने कहा कि इस प्रकार की असमाजिक घटनाएं दिन प्रतिदिन देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ना चिंता का विषय है. इस प्रकार से देश विरोधी नारेबाजी करने पर प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Read More
{}{}