Mandi Landslide News: बीती शाम से मंडी जिले में हो रही मुसलाधार बारिश के चलते चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर जगह-जगह भूस्खलन (landslide) हो रहे हैं. ताजातम हालात पंडोह के डयोड़ के पास मरे नाले (मगर नाला) पर सामने आए, जहां मंगलवार रात करीब 11 बजे भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग करीब 11घंटे तक बंद रहा.
इस दौरान एक बारात भी इसी मार्ग से गुजर रही थी, शाम 3 बजे दुदर से ज्वालापुर के लिए निकली बारात, 4 बजे कैंचीमोड़ पहुंची. मार्ग पर टूटते पहाड़ों को बचते हुए बारात पंडोह के डयोड़ के पास अटकी, जहां भारी मलबा सड़क पर गिर गया और पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया.
जब गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पाईं, तो पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मुस्तैदी दिखाई. दूल्हे और कुछ परिजनों को पैदल सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. इसके बाद कुल्लू की ओर से टैक्सी बुलाकर दूल्हे को आगे ज्वालापुर रवाना किया गया, जिससे शादी की रस्में बिना देरी के पूरी हो सकीं.
बाकी बाराती अन्य फंसी गाड़ियों के साथ तब तक इंतजार करते रहे, जब तक सुबह में मार्ग फिर से खुला नहीं. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मार्ग खुलना सुबह 10 बजे संभव हुआ. उन्होंने वाहन चालकों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है.
बारिश से मंडी जिले के कई इलाकों में भारी तबाही मची है.क्षेत्र में बाढ़-भूस्खलन से अब तक 51 से 63 लोगों की मौत और दर्जनों लापता हैं. लगभग 400–500 सड़कों को बंद करना पड़ा, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हुई है.