Solan News(नन्द लाल): बद्दी टोल बैरियर के समीप शुक्रवार को दोपहर अचानक लगी आग ने पलभर में ही तांडव मचा दिया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 23 झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं. इनमें रह रहे सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तीन फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। गर्मी और सूखे मौसम के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.
ये झुग्गियां ठेकेदार भगवान दास के मजदूरों की थीं, जो स्वयं भी वहीं रह रहा था.
आगजनी में जिन मजदूरों की झुग्गियां पूरी तरह जल गईं, ठेकेदार भगवान दास ने बताया कि उसने बैंक की किस्त जमा करने के लिए 1.85 लाख रुपये एकत्र किए थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। यह रकम उसने आंशिक रूप से बैंक से निकाली थी और कुछ उधार ली थी. अब उसके पास कुछ भी शेष नहीं बचा.
घटना की सूचना मिलते ही बद्दी के तहसीलदार सतेंद्र जीत सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. तहसीलदार ने बताया कि घटना के समय सभी मजदूर पेड़ों की छांव में बैठे थे, जिससे किसी को कोई शारीरिक हानि नहीं हुई. हालांकि मजदूरों के कपड़े, राशन, जरूरी कागजात व नगदी सब कुछ जलकर नष्ट हो गया.
प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.