Hamirpur News(अरविंदर सिंह): मंडी में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह पर की गई टिप्पणी पर भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जयराम ठाकुर को पजल नेता करार दिया है. हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि जयराम ठाकुर ने बिना किसी ज्ञान के अपनी सरकार चलाई थी और अब सरकार के कार्यो को देख कर पजल हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातारकदम उठा ताकि प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश सहित दिल्ली में हिमाचल के हितों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं.
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर शिमला से शिक्षा निदेशालय को हमीरपुर शिफ्ट करती है तो वह सरकार के इस फैसले का दिल से समर्थन करेंगे. विधायक सुरेश ने कहा कि शिक्षा निदेशालय को हमीरपुर शिफ्ट करने को लेकर प्रदेश के कई शिक्षक संगठन मुख्यमंत्री से मिलकर बात कर चुके हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में भी अगर शिमला से कुछ और दफ्तर भी शिफ्ट होते हैं तो इससे जहां शिमला का बोझ काम होगा वही लोगों को भी नजदीकी जिलों में काम करवाने की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ कार्यालय को धर्मशाला भी शिफ्ट किया गया है और आने वाले समय में हमीरपुर व मंडी में भी कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा.
सांसद अनुराग ठाकुर के हमीरपुर जिला के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार पर की गई टिप्पणियों पर भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश का बुद्धिजीवी वर्ग समझता है कि केंद्र से कौन सी आर्थिक मदद प्रदेश सरकार को मिल रही है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर मात्रा राजनीति करने के लिए ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं. जबकि वह जानते हैं कि हिमाचल को केंद्र से कोई भी विशेष सहायता प्राप्त नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर बताएं कि क्या प्रदेश को एनपीएस की राशि मिली है क्या आरडीजी एस की राशि में कोई बढ़ोतरी की गई है.