Home >>Himachal Pradesh

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण: बिलासपुर में BJP की कार्यशाला, केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.

Advertisement
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण: बिलासपुर में BJP की कार्यशाला, केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा
Raj Rani|Updated: Jun 09, 2025, 01:48 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर जहाँ देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय के हॉल में भी विकसित भारत का अमृतकाल सेवा व सुशासन ग़रीब कल्याण के 11 साल नाम से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व सुंदरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने मुख्यतिथि की रूप में शिरकत की तो साथ ही बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जमवाल व नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. 

वहीं इस जिला स्तरीय कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिन्हें संबोधित करते हुए भाजपा विधायकों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. वहीं केंद्र सरकार के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक राकेश जमवाल ने कहा की सेवा, सुशासन व ग़रीब कल्याण ही केंद्र सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल रहा है और संकल्प से सिद्धि के नारे को साकार करते हुए केंद्र सरकार ने आमजन तक सरकार को योजनाओं को पहुँचाने का काम किया है जिसका नतीजा है कि देश की अर्थव्यवस्था लागतार आगे बढ़ती जा रही है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों सहित संकल्प से सिद्धि, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं आपातकाल का 50वां वर्ष इन सभी विषयों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आने वाले समय में बूथ स्तर पर जनता के बीच जाएंगे व पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल की विफलताओं और वर्तमान मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसके संबंध में बिलासपुर में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. 

साथ ही राकेश जमवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग लोगों को पंजीकृत करना इस बात को भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रदेश व जिला के हर बुजुर्ग व्यक्ति को सालाना पाँच लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य ईलाज मिल सके, इसके साथ ही केंद्र सरकार की अन्य विकासात्मक योजनाओं को जानकारी भी लोगों को दी जाएगी ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

Read More
{}{}