Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में मानसूनी कहर जारी, मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित, हाईवे पर भूस्खलन से यातायात बाधित

Mandi Landslide: मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी सफर पर निकलने से पहले मौसम विभाग की चेतावनियों और ट्रैफिक अपडेट पर ध्यान दें.

Advertisement
हिमाचल में मानसूनी कहर जारी, मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित, हाईवे पर भूस्खलन से यातायात बाधित
Raj Rani|Updated: Jun 30, 2025, 06:54 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंडी जिला में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यातायात पर व्यापक असर पड़ा है. सोमवार को झलोगी-थलौट टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है. लेकिन टनल के पास की पहाड़ियों से मिट्टी और पत्थरों के खिसकने का खतरा अब भी बना हुआ है. टनल के आसपास हाईवे पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पंडोह के कैंचीमोड़ में लैंडस्लाइड, एक तरफा यातायात से हालात काबू में
इसी तरह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के कैंचीमोड़ में बीती रात से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. मलबा सड़क पर गिरने के कारण हाईवे को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है और वाहनों को दूसरी ओर से डायवर्ट किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर राहत और मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं.

प्रशासन की अपील- अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम अपडेट पर रखें नजर
मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी सफर पर निकलने से पहले मौसम विभाग की चेतावनियों और ट्रैफिक अपडेट पर ध्यान दें. पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. विभिन्न विभागों की टीमें लगातार हाईवे और अन्य संपर्क मार्गों से मलबा हटाने में जुटी हुई हैं. वहीं जिला मंडी पुलिस भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं.

Read More
{}{}