Nurpu News(भूषण शर्मा): हाल ही मे हिमाचल प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. तो बंही बिलासपुर जिला मे पुर्व विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी से धक्का मुक्की करने के मामले सामने आने बाली जैसी घटनाओं को लेकर कांगडा चम्बा के सांसद राजीव भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से पार्टी पदाधिकारियों, विधायको,मंत्रियों पर नकेल की बात कही है. उन्होंने कहा की ऎसे मे तो किसी को कानून का डर नही रहेगा.
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा है कि अगर कोई अधिकारी ठिक काम नही कर रहा है तो उसके विरुद्ध नियमो अनुसार कार्यबाही करने का प्रावधान है तो फिर उन पर इस तरहा की घटनाए होना प्रदेश हित मे नही है. ऐसे मे तो प्रदेश मे किसी को कानून का डर नही रहेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी ही विकास कार्य और कानून व्यवस्था को चलाने मे विशेष भूमिका निभाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह कानून को हाथ में लेने वाले नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि ऐसी अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ धक्का-मुक्की हुई घटना को सांसद ने निदनिय बताया है. उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और एक पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की करते है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन मामला इतना उछलने के बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जो कि चिंता का विषय है की प्रदेश मे आये दिन ऎसी घटनाएं देखने को मिल रही है.