Home >>Himachal Pradesh

पांवटा साहिब में हुई गोवंश हत्या के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज

Himachal News: पांवटा साहिब अल्पसंख्यक मोर्चा गोवंश हथियारों के विरोध में उतर गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया है मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति ऐसे लोगों के साथ नहीं है. 

Advertisement
पांवटा साहिब में हुई गोवंश हत्या के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज
Raj Rani|Updated: Apr 02, 2025, 05:35 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): हिमाचल उत्तराखंड किस सीमा यमुना नदी में गोवंश हत्या के मामले में कुकृत्य के विरोध में मुस्लिम समाज आगे आया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गौवंश हत्या की कड़ी भर्त्सना की. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल के वकीलों से ऐसा कुकृत्य करने वालों का केस न लड़ने की मांग की है. अल्पसंख्यक मोर्चा ने ऐलान किया है कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता को डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा.

पांवटा साहिब अल्पसंख्यक मोर्चा गोवंश हथियारों के विरोध में उतर गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया है मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति ऐसे लोगों के साथ नहीं है. पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर अली और पूर्व अध्यक्ष नसीम नाथ ने गोवंश हत्या का कड़ा विरोध किया उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे को कृत्य करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. 

मुस्लिम नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इसको कृत्य में संलिप्प्ट पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए मोर्चा के सदस्यों ने हिमाचल और उत्तराखंड के वकीलों से भी मांग की है कि गोविंदा हत्या के आप पर पकड़े गए आरोपियों का केस न लड़ें.

अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ने ऐसे मामलों में सामाजिक जागरूकता पर भी बल दिया. अध्यक्ष शमशेर अली और पूर्व अध्यक्ष नसीम नाज ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड शांतिप्रिय राज्य है. यहां सभी समुदायों के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते हैं. ऐसे में अन्य राज्यों के कुछ लोग यहां आकर माहौल बिगाड़ रहे हैं. लिहाजा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों की सघन जांच होनी चाहिए. 

मुस्लिम नेताओं ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को बाहरी राज्यों के शरारती तत्वों और इन लोगों से दूर रहने के विषय में जागरूक किया जाएगा ताकि, क्षेत्र में आपसी सौहार्द और अमन शांति को कायम रखा जा सके.

 

Read More
{}{}