Nahan News: नाहन के जिला न्यायालय परिसर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट की आधिकारिक ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुला लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि धमकी भरा मेल जिला कोर्ट व अतिरिक्त जिला कोर्ट नाहन की ईमेल आईडी पर भेजा गया था। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी कर्मचारियों और वकीलों को बाहर निकाल दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास जारी है।