Home >>Himachal Pradesh

Nahan: स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजो में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट हो गए है. डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन ने इस बारे एडवाइजरी जारी की है साथ ही संभावित कोरोना के मामलों से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.  

Advertisement
Nahan: स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज अलर्ट
Raj Rani|Updated: May 27, 2025, 05:16 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज सतर्क हो गए हैं. डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए आम लोगों से इसके सख्ती से पालन की अपील की है.

मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेशम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है और ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से क्रियाशील है. संभावित कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है.

ये भी पढ़े-: Potters Hill: शिमला की भीड़ से दूर और प्रकृति के करीब, यहां मिलेंगे सुकून भरे पल और मिट्टी के घर

डॉ. रेशम ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत अपनी जांच करवाएं. उन्होंने मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़े-: हिमाचल में कोविड को लेकर अलर्ट जारी, बिलासपुर जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर

कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि संक्रमण की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार हैं.

Read More
{}{}