Home >>Himachal Pradesh

Nahan News: मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा का लगातार विरोध जारी

Himachal News: नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने को लेकर बीजेपी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. भाजपा ने आज उपायुक्त सिरमौर के जरिए प्रदेश सरकार को मांग पत्र भी भेजा है.  

Advertisement
Nahan News: मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा का लगातार विरोध जारी
Raj Rani|Updated: Mar 13, 2025, 05:10 PM IST
Share

Himachal Pradesh/देवेंदर वर्मा: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने के विरोध में भाजपा ने आज उपायुक्त सिरमौर के जरिए प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजा है. इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज परिसर में भाजपा ने आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से सहयोग की अपील की.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करना नाहन के साथ सीधे तौर नाइंसाफी है. ऐसे में इसको शिफ्ट करने का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले सवा दो साल से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य रुका पड़ा है और सरकार निर्माण कार्य को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है. 

ये भी पढ़े-: Paonta Sahib: होला मोहल्ला के अवसर पर पांवटा साहिब में नगर कीर्तन आयोजित

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्माण कार्य के लिए 90% राशि दी जा चुकी है और मेडिकल कॉलेज का एक बहुमजिला भवन भी खड़ा हो चुका है. ऐसे में सरकार को चाहिए मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को इसी स्थान पर आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है और मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक तमाम औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली गई है. 

राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन शहर के लोग लगातार शिफ्ट करने का विरोध कर रहे हैं और शहर की 18 समाजसेवी संस्थाएं भी इसके लिए आगे है. करीब 10 हजार लोगों ने हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस बात पर सहमति जताई कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वितीय स्तिथि भी सही नहीं है. ऐसे में सरकार नए सिरे से मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य करने में भी असमर्थ है.

Read More
{}{}