Home >>Himachal Pradesh

Nahan News: भाजपा अध्यक्ष और विधायक पर युवती की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना राजनीतिक षड्यंत्र है और मौजूदा सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को समाप्त करने की एक साजिश रची जा रही है.

Advertisement
Nahan News: भाजपा अध्यक्ष और विधायक पर युवती की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
Raj Rani|Updated: Jun 16, 2025, 12:47 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला में माजरा थाना क्षेत्र के तहत आए सामने युवती लापता मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित पांवटा साहिब के भाजपा विधायक व मंत्री सुखराम चौधरी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है जिस पर भाजपा नेता डॉक्टर राजीव बिंदल ने हैरानी जताई है.

नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना और राजनीतिक षड्यंत्र है और मौजूदा सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को समाप्त करने की एक साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में जिस दिन का जिक्र किया गया है उसे दिन वह दोनों नेता पुलिस के साथ मौजूद थे और माहौल को शांत करवाने का काम कर रहे थे. ऐसे में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण और हैरानी जनक है. राजीव बिंदल ने कहा कि यहां शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे कई लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं और एक धर्म विशेष के लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

राजीव बिंदल यह भी कहा कि इस पूरे मामले में असल दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा युवती को अगवा किया गया था ना तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई ना हिंदू समाज के लोगों पर पथराव करने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ना ही उन पुरुष पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनके द्वारा महिलाओं पर डंडे बरसाए गए जिसमें कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई है.

राजीव बिंदल ने इसे पूरे मामले में पुलिस की के प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए बिन्दल ने कहा कि 13 जून को पुलिस द्वारा हिंदू समाज के लोगों को आश्वस्त किया जाता है कि  दोपहर 12 बजे तक लड़की को उनके सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद यह समय शाम 5:00 बजे तक बदल जाता है. मगर फिर भी लड़की को पेश नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली से यह जाहिर होता है कि पुलिस पहले से ही इस बारे में जानकारी रखती थी कि युवक और कहाँ मौजूद थे जिससे जाहिर होता है कि क्या वर्तमान सरकार सिर्फ माहौल खराब करना चाहती है या एक समुदाय के वोटो के लालच में यह सब घटित किया गया.

आपको बता दे कि इस मामले में इन दोनों ही बड़े भाजपा नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के साथ-साथ धारा 163 के उल्लंघन के भी आरोप लगाए गए वही हिंदू संगठनों से जुड़े चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.

Read More
{}{}