Home >>Himachal Pradesh

Nahan News: करोड़ों का राजस्व देने वाले क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जनता बेहाल

हिमाचल सरकार को हर साल करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है. क्षेत्र में सड़कों की बदहाली, जल निकासी की समस्या, गंदगी के ढेर, और पेयजल संकट लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन चुके हैं.

Advertisement
Nahan News: करोड़ों का राजस्व देने वाले क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जनता बेहाल
Raj Rani|Updated: Jul 17, 2025, 04:55 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल सरकार को सालाना करोड़ो रुपए का राजस्व देने वाले औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है क्षेत्र की बदहाल सड़कें और और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कालाअंब में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और मुख्य रूप से यहां की बदहाल सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है. सड़के पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. सड़कों किनारे बनाई गई जल निकासी नालियां बंद पड़ी हुई है जिससे अक्सर इन दिनों जल भराव होता है जिससे जाम की भी स्थिति बनी रहती है लोगों का कहना है कि यहां बदहाल सड़कों की स्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है जबकि कई बार इस समस्या को उठाया गया है.

लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अक्सर गंदगी का आलम रहता है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. वहीं सड़कों पर जमा होने वाले पानी से बीमारियों के फैलने का लगातार खतरा बना रहता है. वहीं लोगों ने यह भी बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र से सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का राजस्व हो जाता है उसके बावजूद क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है. 

वहीं लोगों ने यह भी बताया कि काला अम्ब में कई स्थानों पर पेयजल समस्या पिछले लंबे समय से चली आ रही है जिसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है लोगों ने मांग की है कि सरकार तुरंत स्थानीय लोगों की मांगों की ओर ध्यान दें.

Read More
{}{}